New Delhi : विंग कमांडर अभिनंदन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पाकिस्तानी आर्मी के लोग अभिनंदन को फर्स्ट-एड देते नजर आ रहे हैं। 26 फरवरी को सुबह अभिनंदन का मिग-21 एलओसी पार क्रैश हो गया था।
अभिनंदन ने पैराशूट से अपनी जान बचाई थी। लेकिन जमीन पर आकर स्थानीय लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। हालांकि बाद में पाकिस्तानी आर्मी ने पहुंचकर वहां अभिनंदन को स्थानीय लोगों से छुड़वाकर उसकी जान बचाई थी।
क्या है वीडियो में...: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान आर्मी के लोग किसी सेफ हाउस में अभिनंदन को फर्स्ट-एड देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सभी के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। दरअसल, जिनेवा संधि के तहत किसी भी देश के सैनिक को, जबकि वो अपनी वर्दी में हो उसके साथ दुर्व्यवहार और प्रताड़ना नहीं की जा सकती। ऐसा करना जिनेवा संधि का उल्लघंन माना जाता है। इसलिए पाकिस्तान सरकार और आर्मी अफसरों की तरफ जरूर निर्देश दिए होंगे कि अभिनंदन का खास ख्याल रखा जाए और उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जाए।
https://www.youtube.com/watch?v=5n_FLwviD74&feature=youtu.be
इसके बाद जारी किया गया एक और वीडियो : फर्स्ट-एड देने के बाद उसका एक और वीडियो पाकिस्तान आर्मी ने ही जारी किया था। जिसमें अभिनंदन कैमरे के सामने पाकिस्तानी आर्मी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। हालांकि भारत आकर अभिनंदन की मेडिकल रिपोर्ट में उसके पसली टूटने की बात सामने आई है।
कैसे पहुंचे थे पीओके में : 27 फरवरी यानी बुधवार सुबह 9:45 बजे जब भारतीय राडारों को पता चला कि पाकिस्तान के अलग-अलग एयरबेस से 10 एफ-16 विमान उड़ान भर रहे हैं तो भारत ने एहतियात के लिए दो मिग-21 और तीन सुखोई-30 विमानों को भेजा। इनमें से एक मिग-21 को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे। जब पाकिस्तान के तीन एफ-16 विमान भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश कर गए तो विंग कमांडर अभिनंदन ने एक का पीछा किया और उसे मार गिराया। इस जवाबी कार्रवाई में उनका विमान क्रैश हो गया।