कार में 8 लीटर का 16-सिलेंडर इंजन लगा है जो 1479 bhp पावर और 1600 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है.
बुगाटी (Bugatti) इस साल 110 साल सेलब्रेट कर रही है, इस मौके पर उसने कंपनी ने जिनेवा मोटर शो (Geneva Motor Show 2019) में दुनिया की सबसे महंगी कार ला वोइचर नोएरे (La Voiture Noire) पर से पर्दा उठाया. इस शानदार की कीमत 16.7 मिलियन यूरो जो 132 करोड़ रुपये के बराबर है.
यह ब्लैक कार एक्सक्लूजिव Voiture Noire नाम के साथ है और इसे अब la Voiture Noire के साथ उतारा है, जो कि एक Type 57 SC Atlantic है जो बुगाटी की सबसे प्रसिद्ध रचना थी.
इस कार में 8 लीटर वाला 16 सिलेंडर इंजन लगा है जो 1500 हॉर्सपावर ताकत देता है. यह इंजन 1,103 kW/1,500 PS की पावर और 1,600Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
बुगाटी ने दुनियाभर के लिए इस कार की सिर्फ 1 यूनिट तैयार की है. बुगाटी ला वोइचर नोएरे के हर एक हिस्से को हाथ से बनाया गया है और पूरी तरह कार्बन फाइबर से बनी कार की बॉडी को ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है. दिखने में यह कार बहुत ज़ोरदार है और अगले के साथ ही कार का पिछला हिस्सा भी इसे आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता.
कार के पिछले हिस्से में 5 की जगह 6 एग्ज़्हॉस्ट पाइप्स लगाए गए हैं. इस कार को बनाने में कंपनी को पूरे ढाई साल का समय लगा है. इस समय में कंपनी ने ना सिर्फ कार के बेहतरीन परफॉर्मेंस और लुक्स पर ध्यान दिया है, बल्की इसे पूरी तरह रोड लीगल भी बनाया है.